एक्ट्रेस दिशा पटानी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के अलावा अपने शानदार फिगर के कारण भी जानी जाती हैं, अब दिशा के एक नए टैलेंट के बारे में भी जानने को मिला है
हाल ही में दिशा पाटनी (Disha Patani Sketching) ने अपने स्केचिंग के टैलेंट को भी दिखाए
दिशा पटानी ने अपनी कुछ पसंदीदा एनीमेशन कैरेक्टर को कागज पर उतारा और अपने फैंस के साथ शेयर किया है
दिशा एनीमे की बड़ी फैन हैं और इन दिनों Tokyo Revengers के स्केच बना रही हैं.
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दिशा पाटनी (Disha Patani Instagram Stories) ने अपने स्केच की तस्वीरें को फैंस के साथ शेयर कर पूछा कि, टोक्यो रिवेंजर्स का आनंद और किसने लिया है?
ऐसे में दिशा के कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने उनकी तारीफ की है. साथ ही उनके जल्द ठीक होने की दुआ भी मांगी है. दिशा ने स्केच शेयर करते हुए लिखा, 'घर में बैठे हुए मेरी हॉबी में मेरी पहली कोशिश. आशा है मैं बेहतर कर पाऊंगी.'
दिशा इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की शूटिंग कर रही हैं. आगामी थ्रिलर 2014 की फिल्म ‘एक विलेन’ का आध्यात्मिक सीक्वल है, जिसे मोहित सूरी ने निर्देशित किया है.