राधे में दिशा पटानी के लुक को लेकर काफी चर्चा हो रही है
दिशा सलमान से उम्र में काफी छोटी हैं, पर दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है
राधे के ट्रेलर में दिशा की डांसिंग देखने लायक है
सलमान और दिशा को ट्रेलर में साथ में देखकर उनके (दिशा के) ब्वयफ्रेंड काफी खुश हैं
इससे पहले दिशा और सलमान ने फिल्म 'भारत' में भी साथ काम किया था
दिशा ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू 2016 में आई 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' से किया था
दिशा पटानी एक्ट्रेस नहीं साइंटिस्ट बनने का सपना देखने वाली दिशा मॉडलिंग में आगे बढ़ती गईं तो उन्हें ऐड में भी काम मिलने लगा