रुमर्ड कपल यानी कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी मालदीव वेकेशन मनाने गई हैं. हाल ही में दोनों को एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया था.
मालदीव पहुंचते ही दिशा ने ऑरेज कलर की बिकिनी में फोटो शेयर की हैं. समंदर किनारे दिशा का ये कातिलाना अंदाज फैंस के होश उड़ा रहा है.
दिशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मालदीव की कई फोटोज शेयर की है. इस तसवीर में वो मल्टीकलर टॉप में बेहद स्टनिंग दिख रही है.
दिशा की ये तसवीर बता रही है कि मालदीव में वो फुल ऑन चिल कर रही है. सामने का व्यू बेहद खूबसूरत दिख रहा है.
स्माइल करती हुई दिशा की इस तसवीर से आपकी नजरें नहीं हटेगी. हवा से लहराते उनके बाल उन्हें और भी ज्यादा हसीन बना रहे है.
इस फोटो को भी दिशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. कैमरे को देखते हुए दिशा ने ये तसवीर क्लिक की है. उनके गले में एक छोटा सा चेन दिख रहा है.
वैसे मालदीव से फैंस को दिशा की औऱ भी फोटोज का इंतजार रहेगा, लेकिन उनके चाहने वाले टाइगर और उनकी साथ में फोटो का बेसब्री से वेट कर रहे है.