बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के सरनेम का सही उच्चराण Paat-ni हैं. हालांकि फैंस इसे पहले पटानी समझते थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी नाम गलत तरीके से लिया जाता हैं. दरअसल उनका सरनेम पादुकोण में E की वजह से लोग इसे पादुकोणे समझ लेते है. लेकिन उनका सही सरनेम पादुकोणे नहीं पादुकोण है.
अभिनेता दुलकर सलमान के नाम के उच्चारण को लेकर लोगों में हमेशा कंफ्यूजन होता है. उनके नाम को दुलकेर या दलकीर भी पढ़ा जा चुका है. लेकिन उनका सही उच्चारण दुलकर सलमान है.
कुछ दिन पहले आमिर खान की बेटी ने सोशल मीडिया पर उनके नाम का सही उच्चारण बताया. उन्होंने बताया कि उनका नाम इरा नहीं आयरा है, Eye-ra है.
अभिनेता राणा दग्गुबाती के सरनेम को भी लोग कई बार डग्गुबाती, डग्गुबती, दग्गुबती कहते है. जबकि सही उच्चारण दग्गुबाती है- Rana Daggu-Baati है.
रोमानियन मूल की यूलिया वंतूर के नाम का सही उच्चारण Yu-lee-ya वंतूर है नाकि लूलिया वंतूर.
कल्कि केकलां के सरनेम को भी लोग गलती से कई बार कोचलिन पढ़ जाते है, लेकिन उसका सही उच्चारण कल्कि केकलां है.