दिशा पाटनी की ये तसवीर तब की है जब वो क्लास 7 में थीं. ग्रे कलर के सूट में वो प्यारी सी स्कूल गर्ल लग रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा पाटनी ने अपना पहला फोटोशूट 17 साल की उम्र में कराया था. इस तसवीर में वो बिल्कुल अलग दिख रही है.
इस तसवीर में दिशा आज जैसी दिखती हैं उससे बिल्कुल अलग लग रही. उनको पहचानना काफ मुश्किल लग रहा.
जी हां, ये दिशा की ही तसवीर है, जिसमें वो अपने चबी चीक्स के साथ बेहद क्यूट लग रही है.
इस तसवीर से साफ झलक रहा है कि दिशा ने कितनी मेहनत की और अपने ट्रान्सफॉरमेशन पर काफी ध्यान दिया.
दिशा ने ‘फेमिना मिस इंडिया इंदौर’ इवेंट में पार्टिसिपेट किया था इस इवेंट में वो फर्स्ट रनरअप रहीं थीं. इसके बाद वो काफी फेमस हो गई थी.
अब सबके दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाली दिशा कुछ ऐसी दिखती हैं.
दिशा पाटनी की तसवीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है. फैंस फोटोज से अपनी नजरें नहीं हटा पाते.