सलमान खान के फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई का पहला गाना 'सिटी मार' रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर छा गया.
| youtube
'सिटी मार' सॉन्ग में दिशा गोल्डन ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
| youtube
सॉन्ग में दिशा के लुक के साथ- साथ उनके डांस की खूब चर्चा हो रही है. दिशा का जबरदस्त डांस देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे है.
| youtube
दिशा के हर डांस मूव्स पर फैंस जमकर सीटी बजा रहे है. इस सॉन्ग में उनके साथ सलमान खान भी हैं. दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है.
| youtube
राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के ट्रेलर में भी दिशा का अंदाज काफी हटके दिखा था.
| youtube
'सिटी मार' गाने को कमाल खान और इयूलिया वंतूर ने अपनी आवाज़ दी है और शब्बीर अहमद ने गाने के बोल लिखे हैं.
| youtube
सिटी मार का हुक स्टेप सभी का ध्यान अपनी तरफ़ खींचने के लिए काफ़ी है और सलमान खान के हुक स्टेप के साथ, यह अभी से खूब वायरल हो रहा है.
| youtube