Mahindra की SUV खरीदने का आपके पास शानदार मौका है. Mahindra ने कई गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर किया है. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, एक्सेसरीज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. यह ऑफर सितंबर माह तक के लिए है.
Mahindra | Mahindra
Mahindra Scorpio SUV पर 14 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. स्कॉर्पियो के S9 और S11 वेरिएंट पर 10,000 रुपये के कैश डिस्काउंट और 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट डिस्काउंट है. हालांकि, S3+, S5 और S7 वेरिएंट पर केवल 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट है.
Mahindra Scorpio | Mahindra
Mahindra XUV300 पर करीब 40 हजार रुपये की छूट दी जा रही है. चुनिंदा टॉप वेरिएंट पर 15 हजार रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, और 4000 रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट कंपनी दे रही है.
Mahindra XUV300 | Mahindra
Marazzo MPV और Alturas G4 पर क्रमश: 5,200 रुपये और 11,500 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट है. वहीं, KUV100 NXT के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 38,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट और 3,000 रुपये तक के कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहे हैं.
Alturas G4 | Mahindra
Mahindra बोलेरो पर कंपनी की ओर से 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. साथ ही बोलेरो पर 3000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी कंपनी की ओर से ऑफर किये जा रहे हैं. बोलेरो नियो और महिंद्रा थार पर कोई ऑफर नहीं है.
Mahindra Bolero | Mahindra
Mahindra XUV500 पर सबसे ज्यादा 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट कंपनी ने ऑफर किया है. Mahindra XUV500 पर 2 लाख रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 6,500 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है.
Mahindra XUV500 | Mahindra
Mahindra XUV500 के W11 और W11 Option AT वेरिएंट पर 1,79,800 रुपये तक कैश डिस्काउंट के साथ-साथ 6,500 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट, 50,000 तक का एक्सचेंज बोनस के अलावा कंपनी 20,000 की एक्सेसरीज दे रही है.
Mahindra XUV500 | Mahindra
Mahindra XUV500 के महिंद्रा W7, W9, W7AT और W9AT वेरिएंट पर 1,28,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ 6,500 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 20,000 का एक्सेसरीज दी जा रही है.
Mahindra XUV500 | Mahindra
Mahindra अपने XUV500 के सभी W5, W7, W9, W11 विकल्प, W7AT, W9AT और W11 विकल्प AT मॉडल पर 2,58,000 तक का लाभ दे रही है.
Mahindra XUV500 | Mahindra