ब्रेकफास्ट वजन मेंटेन रखने में मददगार: अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं या उसे मेंटेन रखना चाहते हैं तो ब्रेकफास्ट प्रतिदिन लें.
Disadvantages Of Skipping Breakfast | Prabhat Khabar
ब्रेकफास्ट दिमाग को करता है शार्प: दरअसल, वैज्ञानिकों द्वारा भी यह खुलासा किया जा चुका है कि सुबह का नाश्ता हमें पूरा दिन तरोताजा रखता है. यह इसलिए होता है क्योंकि हमारे ब्रेन को नाश्ते से भरपूर एनर्जी मिल जाती है. जिसके परिणामस्वरूप आपको काम में मन लगता है, किसी भी काम में एकाग्रता बनी रहती है.
Disadvantages Of Skipping Breakfast | Prabhat Khabar
नाश्ते से परिवार को दे सकते है बेहतर उदाहरण: यदि आप नाश्ता को स्किप कर रहे तो आप अपना ही नहीं बल्कि अपने परिवार के सेहत को भी नुकसान पहुंचा रहे. हो सकता है कि आपके बच्चे भी आपको देखकर यही आदत अपने जीवनशैली में शामिल कर लें. इसलिए नाश्ते को स्किप करने की भूल न करें.
Disadvantages Of Skipping Breakfast | Prabhat Khabar
दिन भर एनर्जी से भरपूर रहने के लिए नाश्ता जरूरी: यदि दोपहर होते ही आपका बैटरी डॉउन हो जाता है अर्थात आपकी एनर्जी समाप्त हो जा रही है तो आज ही सुबह को व्रत रखना यानी ब्रेकफास्ट को स्कीप करना छोड़ दें. क्योंकि बॉडी को परफॉर्म करने के लिए नियमित रूप से पोषक तत्व की जरूरत पड़ती है.
Disadvantages Of Skipping Breakfast | Prabhat Khabar
बल्ड शुगर और अन्य बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी: सुबह का नाश्ता हमारे हमारे बल्ड शुगर को मेंटेन करने का काम करता है. नाश्ता छोड़ने से पूरे दिन भूख महसूस होता है. यह आपके अन्य हेल्थ इश्यू का कारण भी बन सकता है.
Disadvantages Of Skipping Breakfast | Prabhat Khabar