बेटे को चोट लगने पर रोने लगी दीपिका कक्कड़, बोलीं- डॉक्टर को...

Author: Divya Keshri

11/July/2024

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम 2023 में रुहान के माता-पिता बने हैं.

रुहान अब एक साल का हो गया है और अब थोड़ा थोड़ा चलना सीख रहा है.

शोएब और दीपिका के लेटेस्ट व्लॉग ने बताया कि उनके बेटे को चोट लग गई.

रुहान खेल रहा था और उसका हाथ फिसल गया और वो गिर गया. इस वजह से उसे चोट लग गई.

बेटे को इस हाल में देखकर दीपिका खूब रोने लगी. शोएब ने उन्हें फिर चुप कराया.

शोएब ने बताया कि, डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि कोई सीरियस बात नहीं है.  

पिछली बार शोएब झलक दिखला जा 11 में नजर आए थे.

रुहान के जन्म के बाद दीपिका टीवी इंडस्ट्री से दूर है.

Also Read: Emergency Release Date: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट हो गई फाइनल

Medium Brush Stroke