Entertainment

May 22, 2024

VIDEO: बीच कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ ने अपने क्यूट फैन को दिया प्यार सा गिफ्ट, फैंस बोली- क्या बात है... 

दिलजीत दोसांझ जितने अच्छे एक्टर और सिंगर है, उतने ही दिल के भी साफ हैं. 

एक्टर को अक्सर अपने फैंस के साथ खुशी से मिलते स्पॉट किया जाता है.

इन-दिनों दिलजीत दोसांझ का म्यूजिकल वर्ल्ड टूर ‘दिल लुमिनाटी’ चल रहा हैं.

लाइव शो के दौरान दिलजीत दोसांझ ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने लगा.

सिंगर ने स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान एक छोटे बच्चे को गले लगाया. बाद में उसे अपनी पसंदीदा साइड बैग भी गिफ्ट कर दिया.

इतने प्यारे मोमेंट के वीडियो को दिलजीत ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा, ‘बच्चे रब दा रूप ,आई लव यू 2 3 4’.

एक यूजर ने लिखा, ''दिलजीत पाजी ने तो दिल जीत लिया..''