पैंक्रियाटिक बीटा सेल्स को इंसुलिन के प्रति सक्रिय बनाने के गुण तुलसी में पाये जाते हैं. ये सेल्स इंसुलिन के स्त्राव को बढ़ाती हैं. सुबह खाली पेट में तुलसी की पत्तियों को चबाना लाभप्रद है.
डायबिटीज के साथ भी जी सकते हैं सामान्य जिंदगी | Prabhat Khabar
दालचीनी के प्रयोग से इंसुलिन की संवेदनशीलता बढ़ती है. यह खून में शुगर लेवल को कम करने और नियंत्रित करने में मददगार है. दालचीनी को पीस कर चूर्ण बना लें और चुटकीभर गुनगुने पानी के साथ पीएं.
डायबिटीज के साथ भी जी सकते हैं सामान्य जिंदगी | Prabhat Khabar
रोजाना सुबह और शाम में ग्रीन टी पीना डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद लाभदायक है. इसमें उच्च मात्रा में पॉलीफिनॉल पाया जाता है, जो एक सक्रिय एंटी-ऑक्सीडेंट है. यह शुगर लेवल नियंत्रित करने में सहायक है.
डायबिटीज के साथ भी जी सकते हैं सामान्य जिंदगी | Prabhat Khabar
सहजन की पत्तियों का रस भी शुगर कंट्रोल करने में कारगर है. सुबह खाली पेट इसका सेवन करें. इससे शुगर लेवल बढ़ेगा नहीं.
डायबिटीज के साथ भी जी सकते हैं सामान्य जिंदगी | Prabhat Khabar
जामुन के बीजों को अच्छी तरह सुखा लें. सूखने के बाद इन्हें पीस कर चूर्ण बना लें. सुबह खाली पेट इसे एक गिलास गुनगुने पानी में दो चुटकी लें. शुगर कंट्रोल में मदद मिलेगी.
डायबिटीज के साथ भी जी सकते हैं सामान्य जिंदगी | Prabhat Khabar
मल्टीग्रेन आटा शुगर के स्तर को नियंत्रित रखने में सहायता करेगा. अधिक कार्बोहाइड्रेट वाले पदार्थों जैसे आलू, गाजर, चावल, केला, ब्रेड आदि का सेवन कम मात्रा में करें.
डायबिटीज के साथ भी जी सकते हैं सामान्य जिंदगी | Prabhat Khabar
घर पर बने संतुलित, पोषक और सुपाच्य भोजन का सेवन करें. भोजन ऐसा हो, जिसमें फल, सब्जियां, दालें और साबुत अनाज संतुलित मात्रा में हों.
डायबिटीज के साथ भी जी सकते हैं सामान्य जिंदगी | Prabhat Khabar