Health News: प्यासा लगना, चिड़चिड़ापन, सूनापन, थकान समेत ये 7 लक्षण हो सकते है Diabetes से लेकर Kidney Problem तक के कारण

Prabhat khabar Digital

24 घंटे थकान महसूस करना:

24 घंटे थकान महसूस करना: अगर आप चौबीसों घंटे थकान महसूस कर रहे हैं तो ये फाइब्रोमाइलगिया बीमारी का संकेत हो सकता है. जिसमें आपकी याददाशत जाने मूड बार-बार बदलने की समस्या भी उत्पन्न होती है.

Tired | Prabhat Khabar

बहुत प्यासा महसूस करना:

बहुत प्यासा महसूस करना: पानी पीने के बाद भी अगर आप बहुत प्यासा महसूस करते हैं तो यह डायबिटीज का कारण हो सकता है. इस दौरान आपको धुंधला दिखना, तेज भूख लगना व थकान जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं.

Thirsty | Prabhat Khabar

चिड़चिड़ापन और गुस्सा आना:

चिड़चिड़ापन और गुस्सा आना: चिड़चिड़ापन और गुस्सा आना समेत निराशा, उदासी जैसी अन्य समस्याएं डिप्रेशन का कारण हो सकती है.

Dipression | Prabhat Khabar

खुजली होना:

खुजली होना: यदि आपको बार-बार खुजली महसूस हो रही है तो यह किडनी के खराब होने का कारण भी हो सकता है. दरअसल, यह समस्या तब आती है जब रक्त में वेस्ट मैटेरियल मौजूद रहता है.

Itching | Prabhat Khabar

सूनापन:

सूनापन: शरीर के किसी अंग का सूनापन होना या थकान अधिक होना कई बीमारियों का संकेत हो सकता है. यह ब्रेन समेत स्पाइनल कोर्ड की समस्या का कारण भी हो सकता है.

Numbness | Prabhat Khabar

याददाशत की समस्या:

याददाशत की समस्या: यदि आप बारबार कुछ भी कहीं भी रख कर भूल जाते है तो यह मेमोरी लॉस का कारण हो सकता है. जिसे अल्जाइमर रोग भी कहा जाता है. आमतौर पर ये बीमारी बुजुर्गों में देखने को मिलती है.

Memory Loss | Prabhat Khabar

आंखों का सूखना:

आंखों का सूखना: यदि आपके आंख में सूखापन लग रहा है तो स्जोरेन सिंड्रोम का कारण हो सकता है. आमतौर पर ऐसी समस्या आंखों के आंसू स्राव ग्रंथियों में सूजन के कारण हो सकती है.

eye tear | Prabhat Khabar