दीया ने फेमस बिजनेसमैन वैभव रेखी संग सात फेरे लिए हैं
दीया मिर्जा शादी के बाद पति के साथ हनीमून मना रही हैं, लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि इस हनीमून पर ये दोनों अकेले नहीं हैं, दिया के पति वैभव रेखी की बेटी समायरा भी उनके साथ हैं
दीया मिर्जा अपने हनीमून के दौरान परफेक्ट हॉलीडे मूड में दिख रही हैं
बेटी समायरा के साथ पोज देती दीया मिर्जा
व्हाइट आउटफिट और हैट में दीया बेहद खूबसूरत लग रही हैं
फैन्स को दीया का ये नया अवतार काफी पसंद आ रहा है
दीया ने इस फोटो के लिए पति वैभव रेखी को क्रेडिट भी दिया है
दीया ने पिछले महीने वैभव से शादी की. अभिनेत्री ने तब साझा किया था कि शादी पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल थी.