IND vs ENG : धौनी के चहेते ने इंग्लैंड में मचाया कोहराम, 31 गेंदों में जड़ दिया फिफ्टी, सहवाग का रिकॉर्ड टूटा

Prabhat khabar Digital

logo_app

IND vs ENG 4th Test इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 191 रन पर सिमट गयी. भारत की ओर से दो खिलाड़ियों ने अर्धशतक जमाया.

| twitter

logo_app

लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कप्तान विराट कोहली ने 96 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 50 रन बनाये. लेकिन भारतीय पारी के हीरो रहे आईपीएल में महेंद्र सिंह धौनी के चहेते गेंदबाज शार्दुल ठाकुर.

| twitter

logo_app

शार्दुल ठाकुर जिसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दूसरी बार मौका दिया गया, उन्होंने बल्ले से ओवल में आतंक मचा दिया. ऋषभ पंत के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये शार्दुल ठाकुर ने 36 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाये.

| twitter

शार्दुल ने इस दौरान केवल 31 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

| twitter

टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड के ही खिलाफ 2008 में 32 गेंदों में अर्धशतक जमाया था. हालांकि ठाकुर कपिल देव के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाये. कपिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 1982 में केवल 30 गेंदों में अर्धशतक जमाया था.

| twitter

हालांकि टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकार्ड पाकिस्तान के मिसबाह उल हक के नाम है. मिसबाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में केवल 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 2017 में केवल 23 गेंदों पर अर्धशतक जमाया. गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं. शार्दुल पर महेंद्र सिंह धौनी का पूरा विश्वास भी रहता है.

| twitter