अगर आप अपने घर में धन की वर्षा करना चाहते हैं तो आज धनतेरस पर कुबेर यंत्र घर पर लाइए और उसे किसी सुरक्षित स्थान पर रख दीजिए. दिवाली के दिन शाम को पूजा के समय उस यंत्र की भी विधि-पूर्वक पूजा करें.
Dhanteras 2023 | Prabhat Khabar Graphics
अगर आपके जीवन से खुशियां गायब हो गयी है तो खुशियों को वापस लाने के लिये आज आप तुलसी के पौधे को प्रणाम करके उसके तने पर रोली से टीका करें, इससे आपके पूरे परिवार के जीवन में खुशहाली बनी रहेगी.
Dhanteras 2023 | Prabhat Khabar Graphics
अगर आप धन की प्राप्ति करना चाहते है तो आज शाम को पूजा के समय भगवान गणेश का अभिषेक करें, उन्हें घी व गुड़ का भोग लगा. भोग लगने के बाद भगवान गणेश के इस मन्त्र का 11 बार जप करें. ऊँ गं गणपतये नम:
Dhanteras 2023 | Prabhat Khabar Graphics
आज शाम को पूजा के समय उत्तर दिशा की ओर मुंह करके कनकधारा स्त्रोत पढ़ते हुए दूध की धारा से लक्ष्मी जी का अभिषेक करें. यदि कनकधारा स्त्रोत याद न हो तो माता लक्ष्मी का नाम लेते हुए लक्ष्मी मंत्र सामने लगाकर दुग्धधारा से लक्ष्मी जी का अभिषेक करें.
Dhanteras 2023 | Prabhat Khabar Graphics
आज शाम के समय स्नान के बाद एक कांसे की थाली लें और उस पर चंदन से घिसकर ‘ऊँ गं गणपतयै नमः’ लिखें . इस थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखें और पूजा के बाद इन लड्डूओं को किसी गणेश मंदिर में दे आए.
Dhanteras 2023 | Prabhat Khabar Graphics
आज के दिन यमदेवता के लिये दीप जलाना है. आज शाम को सूर्यास्त के बाद घर के बाहर यमदेवता के निमित्त तेल का एक दीपक जलाए. आज यम देवता के निमित्त दीपक जलाने से जीवन में किसी प्रकार का भय नहीं रहता.
Dhanteras 2023 | Prabhat Khabar Graphics
आज धनतेरस पर आप एक बरगद का पत्ता लाकर उसे साफ कर लें, फिर उसे गोल-गोल घुमाते हुए मोड़कर उस पर मौली या कलावा बांधें और हल्की-सी चन्दन की खुशबू लगाएं. फिर एक लाल रंग के कपड़े में कुछ सिक्कों और 5 कौड़ियों के साथ उसे बांधकर अपने घर या ऑफिस में धन वाले स्थान पर रख दें. ऐसा करने पर नौकरी और बिजनेस में तरक्की होगी.
बरगद का पेड़ | Prabhat Khabar Graphics