Dhanteras Puja: धनतेरस पर खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ी भीड़, देखिए ये तस्वीरें...

Prabhat Khabar Digital Desk

पटना.

पटना. धनतेरस त्योहार को लेकर बाजारों में काफी धूम मची हुई है. पूरा शहर खरीददारी करने के लिए सड़क पर है. दरअसल, धनतेरस के दिन खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है. यही कारण है कि पूरा शहर सड़क पर खरीददारी करने के लिए उतरा हुआ है. इस दिन बर्तन या गहने की खरीदारी को शुभ माना जाता है.

| प्रभात खबर

पटना के बाजारों में लोग धनतेरस के साथ ही दीपावली को लेकर भी बाजारों से सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. तस्वीरों के जरिए देखते हैं कि, धनतेरस को लेकर बाजारों में कैसी रौनक है। बताते चलें कि धनतेरस पर सोने-चांदी के सिक्‍के खरीदने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. बड़ी आबादी चांदी के सिक्‍कों की खरीदारी करती है. इसको लेकर लक्ष्‍मी-गणेश बने सिक्‍के मार्केट में अधिक उपलब्‍ध हैं.

आभूषण की खरीदारी करती महिलायें | प्रभात खबर

आभूषण की दुकानों में उमड़ी भीड़ | प्रभात खबर

वाहन की पूजा करते पंडित जी | प्रभात खबर

धनतेरस पर झाडू की खरीददारी करते लोग | प्रभात खबर

बर्तन की खरीदारी को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़ | प्रभात खबर

घरौंदा की खरीदारी कर ले जाते बच्चे | प्रभात खबर