Dhanteras 2023: धनतेरस पर जरूर करें ये 5 उपाय, दूर जाएगी दरिद्रता और घर की कलह

Radheshyam Kushwaha

Dhanteras 2023: इस वर्ष धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जाएगा. धनतेरस दिवाली के दो दिन पहले पड़ता है.

Dhanteras 2023 | Instagram

धनतेरस पर सोना, चांदी, गोमती चक्र, पीतल के बर्तन, धनिया, झाड़ू आदि खरीदना शुभ माना गया है.

Dhanteras 2023 | Instagram

धनतेरस के शुभ अवसर पर हर किसी को सोना, चांदी, बर्तन, झाड़ू खरीदने के साथ नमक भी जरूर खरीदना चाहिए. ऐसा करना शुभ होता है.

Dhanteras 2023 | Instagram

धनतेरस के दिन नमक क्यों खरीदना चाहिए और नमक के कौन से उपाय करने चाहिए, आइए जानते है.

नमक | Instagram

धनतेरस पर नमक खरीदकर उसका इस्तेमाल घर के भोजन में करें. ऐसा करने से धन-दौलत में बढ़ोतरी होती है.

नमक | Instagram

परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े और घर में क्लेश बढ़ रहा है, तो धनतेरस के दिन नमक खरीदकर थोड़ा सा नमक पानी में डालकर पूरे घर में पोछा लगाएं.

पानी और नमक | Instagram

घर क कोने में एक छोटी शीशे की कटोरी में नमक डालकर उत्तर, पूर्व दिशा में रख दें. इससे धन-दौलत में कमी नहीं होती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

नमक | Instagram

बच्चे को नमक वाले पानी से धनतेरस के दिन स्नान कराएं. इससे बच्चा बुरी नजर से बचा रहेगा. वह स्वस्थ भी रहेगा.

नमक | Instagram

बिजनेस में नुकसान हो रहा हो, तो थोड़ा सा नमक हाथ में लें. इसे सिर पर तीन बार घुमाकर दुकान के बाहर फेंक दें. इससे बिजनेस फलेगा-फूलेगा और आपकी तरक्की होगी.

नमक | Instagram