Dhanteras 2021: गोरखपुर में धनतेरस का बाजार तैयार, टेराकोटा उत्पादों की सबसे ज्यादा डिमांड

Prabhat Khabar Digital Desk, Gorakhpur

Dhanteras 2021:

Dhanteras 2021: दिवाली को लेकर गोरखपुर के बाजारों में रौनक दिख रही है. धनतेरस को लेकर भी बाजार सजने लगे हैं. गोरखपुर से निकलकर दुनियाभर में प्रसिद्ध टेराकोटा के उत्पाद बाजारों में नजर आने लगे हैं.

Dhanteras 2021 | Prabhat Khabar

शहर के टाउन हॉल स्थित कचहरी ग्राउंड में मूर्तियों और सामानों की दुकानें लगती हैं. दुकानदारों की मानें तो पिछले बार की अपेक्षा इस बार बाजारों में रौनक लौटी है.

Diwali 2021 | Prabhat Khabar

अगर गोरखपुर के टेराकोटा की कलाकृतियों की बात करें तो इनकी मांग काफी रहती है. इस बार दिवाली और धनतेरस को लेकर बाजारों में कई आइट्म्स रखे गए हैं.

Gorakhpur Dhanteras | Prabhat Khabar

टेराकोटा गोरखपुर के खास उत्पादों में शामिल है. इसकी दुनियाभर में काफी डिमांड है. धनतेरस और दिवाली को लेकर डिमांड बढ़ गई है.

Gorakhpur Terakota | Prabhat Khabar

टेराकोटा पद्धति में बने दीपक और मिट्टी के सजावटी सामानों की मार्केट में काफी डिमांड होती है. इस बार गोरखपुर के टाउन हॉल, जेल रोड, असुरन चौक समेत अन्य चौराहों पर दुकानें सज चुकी हैं.

धनतेरस 2021 | Prabhat Khabar

गोरखपुर में सड़क किनारे भी टेराकोटा पद्धति से बने सामानों की बिक्री हो रही है. सड़क किनारे बने दुकानों में सस्ते दीपक और टेराकोटा शैली के उत्पाद उपलब्ध हैं.

गोरखपुर न्यूज | Prabhat Khabar

टेराकोटा कारीगरों का कहना है कि उन्हें उत्पादों के एवज में कमाई ठीक नहीं हो रही है. बाहरी जगहों पर टेराकोटा की काफी डिमांड है. दूसरे शहरों में मुंह मांगा दाम मिल जाता है. लेकिन, यहां पर ठीक-ठाक कमाई नहीं हो रही है.

गोरखपुर में धनतेरस की तैयारी | Prabhat Khabar