Dhanteras के लिए सोने-हीरे के अमेजिंग डिजाइनर ज्वेलरी कलेक्शन

Prabhat khabar Digital

कुंदन वर्क और पियर्सिंग वर्क के साथ बना यह सोने का हार है. एनटिक लुक देने के लिए इसमें गोल्ड को ऑक्सीडाइज करके इस्तेमाल किया गया है. इस सेट की कीमत 6 लाख रुपए है.

dhanteras shopping | Prabhat khabar

ऐसे सेट को ईसीए या दुबई कलेक्शन कहा जाता है. देखने में यह बहुत हैवी लुक वाला होता है लेकिन लाइटवेट में आसानी से बनाया जा सकता है. 20 ग्राम तक सोने का इस्तेमाल कर भी ऐसे सेट तैयार किए जा सकते हैं.

dhanteras shopping | Prabhat khabar

हीरों का यह हार करीब 4 लाख रुपए का है. इसमें 5 कैरेट 680 सेट के डायमंड का इस्तेमाल किया गया है. गोल्ड 18 कैरेट का है.

dhanteras shopping | Prabhat khabar

यह हाथों में पहना जाने वाला या सिंगल हैंड चूड़ा है. ऐसे बैंगल्स 50 से 100 ग्राम में बनाए जाते हैं.

dhanteras shopping | Prabhat khabar

यह पछेली डिजाइन डायमंड बैगल्स हैं. इन्हें चूड़ी के बीच में पहना जाता है. उभरे डिजाइन में डायमंड लगाए जाते हैं. इस बैगल में इल्यूजन सेटिंग के साथ डायमंड लगाए गए हैं.

dhanteras shopping | Prabhat khabar

धनतेरस में ज्यादातर महिलाएं सोने के मंगलसूत्र खरीदना पसंद करती हैं. मंगलसूत्र अलग-अलग डिजाइन और वेट में आसानी से ज्वेलरी शॉप में मिल जाते हैं.

dhanteras shopping | Prabhat khabar

रोज गोल्ड, रोडियम गोल्ड, येलो गोल्ड जैसे अलग-अलग सोने की वेराइटीज के अनुसार गोल्ड चेन मार्केट में धनतेरस के लिए सज चुके हैं. आप अपनी पसंद और जेब के अनुसार खरीदारी कर सकते हैं.

dhanteras shopping | Prabhat khabar