टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा ने उनसे अगल होने के अफवाहों को खारिज कर दिया है और फैंस को खास सलाह दे डाली है.
धनाश्री वर्मा | Instagram
धनाश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि हमारे रिश्ते से जुड़ी किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें. कृपया इसे समाप्त करें. सभी को प्यार.
धनाश्री वर्मा | Instagram
वहीं, धनाश्री के ऐसा करने के तुरंत बाद युजवेंद्र चहल ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा कि नया जीवन लोड हो रहा है. इससे अफवाह को और भी बल मिला.
धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल | Instagram
धनश्री और युजवेंद्र दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंधे. इस जोड़े को अक्सर एक-दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट में देखा जाता है. धनाश्री उनके क्रिकेट मैचों के दौरान भी उनके साथ जाती हैं.
धनाश्री वर्मा | Instagram
चहल और धनाश्री की दोस्ती लॉकडाउन के दिनों में हुई जब चहल ने धनाश्री से डांस सीखने के लिए उनसे संपर्क किया था. बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गयी.
धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल | Instagram
धनाश्री ने उस समय कहा था कि युजी विनम्र, जमीन से जुड़े, मिलनसार और कुल पारिवारिक व्यक्ति हैं. उनकी विनम्रता ने मुझे काफी प्रभावित किया.
धनाश्री वर्मा | Instagram
उन्होंने कहा था कि मैं वास्तव में उनके जैसा कोई व्यक्ति अपने जीवन साथी के रूप में चाहती थी. हम दोनों महत्वाकांक्षी हैं और एक दूसरे के पेशे के समर्थक हैं. हम दोनों मस्ती से प्यार करने वाले हैं.
धनाश्री वर्मा | Instagram