साल 2023 समापन की ओर है, आने वाले नए वर्ष 2024 का लोगों को बेसबरी से इंतजार है. साल 2023 अपने साथ बहुत सारी यादें लोगों को दिए जा रहा है.
माता लक्ष्मी की पूजा | प्रभात खबर
नया साल जब दस्तक देने को आता है, तो हम में से हर व्यक्ति की यह ख्वाहिश रहती है, कि नया साल खुशियों की सौगात लेकर आए. अधूरे पड़े कार्य पूरे हो जाएं.
भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता | प्रभात खबर
नए साल में नौकरी में कामयाबी मिले, बिजनेस बुलंदिया छुए और पारिवारिक में सुख समृद्धि बनी रहे. किस्मत के बंद दरवाजे खुलते चले जाएं. और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे.
लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा | प्रभात खबर
ज्योतिषियों के अनुसार कुछ उपाय करने से आपके लिए नए साल की शुरुआत शुभ होगी और साल भर आपकी कामनाएं भी पूरी होती रहेंगी. नए साल की शुरुआत अपने इष्ट आराध्य देव के सामने शीश नवा, आशीर्वाद लेकर शुरू करनी चाहिए.
मां लक्ष्मी | प्रभात खबर
नए साल के पहले दिन सुबह उठते ही मां लक्ष्मी को नमन कर, स्नान कर स्वच्छ सफेद या गुलाबी वस्त्र धारण करें, इसके बाद श्रीयंत्र व मां लक्ष्मी के चित्र के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें. कमल का पुष्प मां लक्ष्मी को अर्पित करना लाभकारी साबित होगा.
लक्ष्मी | प्रभात खबर
शिवलिंग पर जल, बिलपत्र और अक्षत (चावल) चढ़ाएं.महालक्ष्मी और श्री विष्णु की पूजा करें.शाम को किसी भी नजदीकी मंदिर में दीपक लगाएं.श्रीसूक्त का पाठ करें.श्री लक्ष्मीसूक्त का पाठ करें.कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें.किसी की बुराई करने से बचें.
मां लक्ष्मी | प्रभात खबर