कहीं आप भी तो नहीं जी रहे डिप्रेशन की जिंदगी, इन 8 आदतों से करें चेक

Neha Singh

डिप्रेशन या अवसाद एक मानसिक स्थिति है जिसका हर वर्ग के लोग तेजी से शिकार हो रहे हैं. इसके लक्षणों से ही पता लगाया जा सकता है कि कहीं आप भी तो शिकार नहीं हो रहे.

depression symptoms | unsplash

depressionक्या है डिप्रेशन

हर व्यक्ति और हर वर्ग में यह लक्षण अलग-अलग होते हैं. इसके कुछ सामान्य लक्षण भी होते हैं जो सबमें पाए जाते हैं.

symptoms of depression | unsplash

unsplashअलग होते हैं लक्षण

अवसाद के प्रमुख लक्षण में घबराहट और चिंता शामिल है.नींद नाआना और भूख ना लगना भी आम लक्षणों में से एक है.

depressed girl | unsplash

प्रमुख लक्षण 

डिप्रेशन में चिड़चिड़ा होना,मजबूरी और निराशा जैसी फीलिंग आती है. इसके अलावा आदमी खुद को बेकार समझने लगता है.

feeling of depression | unsplash

ये होती है फीलिंग

लोगों में उत्साह की कमी होना भी डिप्रेशन के लक्षणों में से एक है. अगर आपको नफरत जैसा लगता है तो इसे तुरंत छोड़ने का प्रयास करें.

boy in depression | unsplash

उत्साह की कमी

अगर आप पहले ज्यादा कम सोते थे और अब ज्यादा सो रहे हैं या इसके उलट है तो ये भी डिप्रेशन के लक्षण हैं.

change in habit | unsplash

हरकतों में बदलाव

अगर आपको अपने हर तरफ निराशा दिखती है और अकेले में आत्महत्या जैसे ख्याल आते हैं तो ये भी डिप्रेशन के लक्षण हैं.

depression feeling | unsplash

आत्महत्या का ख्याल

अगर आपको भी अकेलापन पसंद आने लगा है और आपको लोगों के साथ ज्यादा समय व्यतीत करने पर परेशानी होने लगती है तो ये भी डिप्रेशन के लक्षण हैं.

loneliness | unsplash

अकेलापन पसंद आना

डिप्रेशन के शिकार लोग हमेशा लेटे रहते हैं. ऐसा अगर आपके साथ हो रहा है तो इसमें सुधार करें और खुद को एक्टिव रखने की कोशिश करें.

depressed people | unsplash

हमेशा लेटें रहना