देवघर के सारठ स्थित झा स्टील फर्नीचर दुकान में भीषण डकैती, तस्वीरों में देखें घटना

Prabhat khabar Digital

देवघर जिले के सारठ मेन चौक स्थित झा स्टील फर्नीचर में देर रात हथियार से लैस तीन अपराधियों लूटपाट की. अपराधियों ने रिवाल्वर सटा कर आभूषण सहित नगदी की लूट ली. घटना देर रात दो बजे की है.

झा स्टील फर्नीचर दुकान | प्रभात खबर

भुक्तभोगी ने बताया कि अपराधी सीढ़ी के रास्ते दुकान में घुसने से पूर्व सीसी टीवी कैमरे में प्लास्टिक डाल दिया था. जाते वक्त वे सीसीटीवी की सीडी ड्राइब मशीन भी खोल कर ले गये.

झा स्टील फर्नीचर दुकान | प्रभात खबर

घटना के वक्त तेज बारिश हो रही थी. तीनों अपराधी लगभग आधे घंटे तक लूटपाट की. भुक्तभोगी ने बताया कि अपराधी सीढ़ी के रास्ते दुकान में घुसने से पूर्व सीसी टीवी कैमरे में प्लास्टिक डाल दिया था. जाते वक्त वे सीसीटीवी की सीडी ड्राइब मशीन भी खोल कर ले गये.

झा स्टील फर्नीचर दुकान | प्रभात खबर

पेचकश से गोदरेज खोल कर उसमें रखे नगद 95 हजार एवं एक अगूंठी तथा हाथों में पहनी दो अगूंठी भी खुलवा कर ले गये. दुकान के गल्ला में रखे 4-5 हजार नगदी भी उन्होंने ले लिया. साथ ही दो एंड्रेड मोबाइल भी ले लिया.

झा स्टील फर्नीचर दुकान | प्रभात खबर

भुक्तभोगी सचिदानंद झा ने बताया कि वे अपने फर्म में रोज की तरह दुकान बंद कर खाना खा कर सोए. एकाएक देर रात नकाबपोश तीन अपराधी में दो ने हाथों में रिवाल्वर सीने में सटा दिया और एक ने बोला है कि पैसा कहां है. चाभी दो. इसी में एक न कहा कि मार दो इसको.

झा स्टील फर्नीचर दुकान | प्रभात खबर

जाते वक्त वे सीसीटीवी की सीडी ड्राइब मशीन भी खोल कर ले गये. घटना की सूचना देर रात आसपास के लोगो को दी गयी. इसके बाद सारठ थाना प्रभारी शैलेस कुमार,जेएसआई सफरुद्दीन सहित पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली.

झा स्टील फर्नीचर दुकान | प्रभात खबर