Monsoon Rains: दिल्ली में हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जलजमाव ने लोगों को किया परेशान

Prabhat khabar Digital

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को बारिश की वजह से कई निचले इलाकों में जलजमाव हो जाने के कारण यातायात प्रभावित हुआ. लोगों ने रिहायशी इलाकों में बारिश का पानी भरने और सड़कों पर जलभराव से वाहनों के गुजरने में परेशानी होने से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किये.

बच्चों ने लिया वर्षा का आनंद | pti

यातायात पुलिस ने एक परामर्श जारी करते हुए लोगों से घर से निकलने से पहले मौसम पर गौर करने को कहा.

छई छप छई. बारिश का आनंद लेती बच्ची | pti

शहर में अगले तीन दिन तक आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली में बारिश | pti

आईएमडी ने उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो-तीन दिन में मानसून की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान लगाया है. मानसून ने निर्धारित समय से छह दिन पहले दो जुलाई को पूरे देश में दस्तक दे दी थी.

बारिश से बचने के लिए ओढ़ ली प्लास्टिक | pti

हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश कम हुई है.

बारिश की बूंदों में भींग गयी दिल्ली | pti

दिल्ली में जून के अपेक्षाकृत शुष्क रहने के बाद, जुलाई में अभी तक 165.1 मिमी बारिश दर्ज की गयी है, जबकि जुलाई में सामान्य तौर पर 126.9 मिमी बारिश होती है.

स्कूल से घर लौटते समय बच्चे | pti

आईएमडी मौसम की चेतावनियों के लिए चार रंग के अलर्ट जारी करता है.

मानसून की बारिश ने दिल्ली को गर्मी से दी राहत | pti