सारा अली खान का फैशन सेंस फैंस को काफी पसंद आता है. सारा को कुछ दिनों पहले मैक्सी ड्रेस में स्पॉट किया गया था. इसकी कीमत 2500 रुपये है
करीना कपूर अपनी प्रेगनेंसी के दौरान भी स्टाइन आइकन बनी हुईं थीं. उन्हें जारा ड्रेस में देखा गया था, जिसकी कीमत 3500 रुपये है जो. इस ड्रेस में एक्ट्रेस काफी आकर्षक और सुंदर लग रहीं थीं.
पिछले साल अक्टूबर में जब अनुष्का प्रेगनेंट थीं और आईपीएल में भाग ले रही थीं, तो उन्हें Asos की एक रेड कलर्ड शॉर्ट ड्रेस में देखा गया था, जिसकी कीमत केवल 1874 रुपये है.
सोनाक्षी सिन्हा अपने डेनिम वियर आउटफिट में काफी दिलकश लग रहीं थीं. उन्होंने साथ में एक डेनिम कलर के फुटवियर भी पेयर किया था, जिसकी कीमत 1,499 बताई जा रही है
पिछले साल रिलीज फिल्म छपाक के प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण ने एक बेज जंपसूट पहना था. इसकी कीमत जानकर आपको हैरानी होगी. यह जंपसूट केवल 1990 रु का था .
आलिया भट्ट को पिछले दिनों समर समवेयर ब्रांड के ओवरसाइज़ प्रिंटेड स्वेटशर्ट में देखा गया, जिसकी कीमत 1990 रुपये है.
कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण ने जारा की ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड मैक्सी कॉर्ड पहनी थी. इस स्वेटशर्ट और स्कर्ट की कीमत अलग-अलग 1990 रुपये थी, जिससे पूरा लुक 4 हजार के करीब पड़ा.