दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बी टाउन के फेवरेट कपल में से एक हैं.

Author: Ashish Lata

26/December/2024

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बी टाउन के फेवरेट कपल में से एक हैं.

हाल ही में कपल एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं. 

दीपिका पादुकोण ने नन्ही परी का नाम दुआ रखा है.

दीपिका और रणवीर के लिए इस बार का क्रिसमस काफी खास था.

उन्होंने अपनी बेटी दुआ के साथ इसे बड़े ही यूनिक स्टाइल में सेलिब्रेट किया.

दीपिका ने दुआ के लिए एक क्रिसमस ट्री सजाया. जिसमें दुआ का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखे थे.

पोस्ट के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, ''माई हार्ट इज फुल ऑफ हार्ट.''

दीपिका 8 सितंबर को मां बनी है. उन्होंने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया.

लव बर्ड्स ने नवंबर 2018 में इटली के लेक कोमो में ड्रीमी वेडिंग की थी.

Also Read कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग कुछ यूं मनाई शादी की सालगिरह

Medium Brush Stroke