चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को प्रपोज किया.
पंजाब के खिलाफ 6 विकेट से करारी हार के बाद जब दीपक पवेलियन लौट रहे थे, तब स्टेडियम में मौजूद अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के पास गये और घुटनों के बल बैठकर फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया.
दीपक चाहर के प्रपोजल को उनकी गर्लफ्रेंड ने भी स्वीकार कर लिया. दीपक ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए सबके सामने स्टेडियम में अंगूठी भी पहनाई और हग किया.
इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाकर दीपक चाहर और उनकी गर्लफ्रेंड का स्वागत किया. गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के बाद दीपक चाहर की कई तसवीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. मालूम हो जया भारद्वाज बिग बॉस फेम सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं.
दरअसल दीपक चाहर प्लेऑफ मैच में गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना चाहते थे, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वो लीग मैच के दौरान ही ऐसा करें.
मालूम हो चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. दीपक चाहर ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में एक विकेट भी चटकाये.