IPL 2021 ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (david warner ) इस समय काफी चर्चा में हैं. आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी डेविड वॉर्नर इन दिनों अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. आलम तो ये रहा कि उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया गया.
| Candice Warner instagram
आईपीएल 2021 का पहला चरण जब भारत में खेला जा रहा था, तो उस समय हैदराबाद के खराब प्रदर्शन के बाद वॉर्नर से कप्तानी छीन ली गयी. अब ऐसी खबर आ रही है कि वॉर्नर हैदराबाद टीम से जल्द ही नाता तोड़ने वाले हैं. वॉर्नर ने आईपीएल में 150 मैचों में 4 शतक और 50 अर्धशतक की मदद से 5449 रन बनाये हैं.
| Candice Warner instagram
वॉर्नर के क्रिकेट करियर में काफी उतार-चढ़ाव आये हैं. बॉल टेंपरिंग मामले में उन्हें एक साल तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. वॉर्नर खेल के साथ-साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं.
| Candice Warner instagram
डेविड वॉर्नर अपने जितना अपने खेल से प्यार करते हैं, उससे कहीं अधिक अपनी पत्नी कैंडिस (candice warner ) और दो बच्चियों से प्यार करते हैं. वॉर्नर की पत्नी कैंडिस एक मशहूर मॉडल हैं. जो वॉर्नर के साथ शादी से पहले 6 अन्य खिलाड़ियों को डेट कर चुकी हैं.Candice Warner instagram
| Candice Warner instagram
2007 में कैंडिल रग्बी प्लेयर सोन बिल विलियम्स के साथ अफेयर को लेकर काफी विवादों में रहीं. दोनों कई विवादित तस्वीरें और वीडियो सामने आयीं. उस घटना के बाद कैंडिस की मुलाकात डेविड वॉर्नर से हुई.
| Candice Warner instagram
दोनों ने 2015 में शादी कर ली. हालांकि शादी से पहले ही कैंडिस वॉर्नर के बच्चे की मां बन चुकी थीं. आज कैंडिस और वॉर्नर अपनी दोनों बेटियों के साथ काफी खुश हैं. वॉर्नर अपनी पत्नी और बेटियों के साथ काफी इंज्वाय भी करते नजर आत हैं.
| Candice Warner instagram
कैंडिस भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आये दिन वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करती रहती हैं.
| Candice Warner instagram