Darjeeling Famous Places: भारत में मौजूद दार्जिलिंग एक बहुत ही सुंदर जगह है. जहां विदेश से भी लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं. आइए जानते हैं दार्जिलिंग के फेमस जगहों के बारे में.
दार्जिलिंग हिल स्टेशन | फोटो-सोशल मीडिया
दार्जिलिंग की फेमस जगह डाली मोनेस्ट्री है जो एक बौद्ध मोनेस्ट्री है. जिसे ड्रुक संगग चोलिंग मोनेस्ट्री के रूप में भी जाना जाता है.
डाली मोनेस्ट्री | फोटो-सोशल मीडिया
यह जगह घूमने के लिए बेस्ट है. सुबह से लेकर शाम तक यहां सबसे अधिक पर्यटक सैर करते हुए नजर आ जाएंगे.
डाली मोनेस्ट्री | फोटो-सोशल मीडिया
अगर आप दार्जिलिंग घूमने जा रहे हैं तो टाइगर हिल जाना न भूलें. यह एक बेहद सुंदर जगह है. यहां से आप सूर्योदय और सूर्यास्त का अद्भुत नजारा देख सकते हैं.
टाइगर हिल | फोटो-सोशल मीडिया
दार्जिलिंग में विक्टोरिया वॉटरफॉल है जिसकी खूबसूरती देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं. इस फॉल की ऊंचाई 380 मीटर है.
विक्टोरिया वॉटरफॉल | फोटो-सोशल मीडिया
रॉक गार्डन एक फेमस पर्वतीय पर्यटन स्थल है. यह प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है.
रॉक गार्डन | फोटो-सोशल मीडिया
यहां विभिन्न प्रजातियों के फूल, वृक्ष और झाड़ियां देखने को मिल जाएगा. पर्यटकों को यह जगह काफी भा है.
| फोटो-सोशल मीडिया
दार्जिलिंग की फेमस जगहों में से एक बतासिया लूप है. जो पश्चिम बंगाल में स्थित एक प्रसिद्ध पर्वतीय पर्यटन स्थल है. जो एक लूप के रूप में बना है.
बतासिया लूप | फोटो-सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/irctc-valentine-day-spl-tour-package-from-up-capital-lucknow-to-thailand-visit-with-girlfriend-in-february-2024-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>
हैप्पी विला | फोटो-सोशल मीडिया