Dara Singh Death Anniversary: 'हनुमान' ने जब 200 किलो के पहलवान को दबोचा, रोने लगा यह खूंखार पहलवान

Prabhat khabar Digital

भारत के आन, बान और शान रहे भीम काय शरीर के मालिक दारा सिंह (Dara Singh Randhawa) की आज पुण्य तिथि है. उन्हें सुबह से ही श्रद्धांजलि दी जा रही है. दारा सिंह ने मशहूर टीवी सीरियल रामायण में हनुमान की भूमिका निभायी थी. जिसके बाद उन्हें दारा सिंह कम हनुमान के नाम से अधिक जाना जाने लगा. दारा सिंह के बारे में सभी जानते हैं कि हनुमान का किरदार निभाने के अलावा वह भारत के चैंपियन पहलवान भी थे. उनके बारे में कई किस्से मशहूर हुए हैं. दारा सिंह का निधन 12 जुलाई 2012 में हुआ था.

दारा सिंह | instagram

दारा सिंह जब रेसलिंग के क्षेत्र में आये थे, तब उनकी तूती बोलती थी. लेकिन दारा सिंह की शौहरत से उस समय के चैंपियन किंग कॉन्ग को काफी जलन होती थी. दारा सिंह और किंग कॉन्ग के बीच 12 दिसंबर 1956 को फाइट हुई थी, जिसे आज भी याग किया जाता है. उस समय 130 किलो के दारा सिंह ने 200 किलो के किंग कॉन्ग को अपने कब्जे में ऐसे लिया था, कि किंग कॉन्ग रहम की भीख मांगने लगा था.

दारा सिंह | instagram

दारा सिंह को बचपन से ही पहलवानी का शौक था. अपने भाई के साथ मिलकर दारा सिंह अपने आस-पास के जिलों में जाकर सभी चैंपियन खिलाड़ियों को हराया. जिसके बाद उनकी इस क्षेत्र में धाक जम गयी. उसके बाद उन्होंने 1947 में सिंगापुर पहुंच गये, जहां उन्होंने मलेशियाई चैंपियन तरलोक सिंह को हराकर तहलका मचा दिया.

दारा सिंह | instagram

दारा सिंह 1954 में भारतीय कुश्ती चैंपयन बने. उसके बाद उन्होंने कॉमनवेल्थ का खिताब भी जीता. दारा सिंह दिनों-दिन काफी फेमस हो रहे थे. जिससे अन्य खिलाड़ियों को काफी परेशानी होने लगी थी. एक बार कनाड़ा के चैंपियन जॉर्ज गार्डियंका और न्यूजीलैंड के चैंपियन खिलाड़ी जॉन डिसिल्वा ने उन्हें खुली चुनौती दे डाली थी. जिसे बिना देर किये कि दारा सिंह ने स्वीकार कर ली. दारा सिंह ने दोनों पहलवानों को धूल चटा दी.

दारा सिंह | instagram

दारा सिंह ने करीब 100 से अधिक फिल्मों में काम किया. उन्हें कई उपाधियों से भी नवाजा गया. उन्हें 1954 में रुस्तमे-हिंद और 1966 में रुस्तमे-पंजाब से सम्मानित किया गया. दारा सिंह ने 2003 से लेकर 2009 तक राज्यसभा सांसद भी रहे.

दारा सिंह | instagram