पटना में शुक्रवार की अल सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां एक सवारी गाड़ी दानापुर पीपा पुल से गिरकर गंगा में समा गयी. हादसे में चार बच्चों सहित 9 की मौत हो गयी.
| Prabhat khabar
गाड़ी को गंगा में समाते देखकर पुल से गुजर रही दूसरी गाड़ियों पर सवार लोग भौंचक रह गए। तत्काल वहां काफी भीड़ लग गई. इसी बीच कुछ लोगों ने प्रशासन को सूचना दी. मौके पर भारी भीड़ उमड़ी.
| Prabhat khabar
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से अब तक नौ लोगों के शव गंगा से निकाले जा चुके हैं. सभी मृतक एख ही परिवार के हैं, जो एक शादी समारोह से लौट रहे थे.
| Prabhat khabar
यह हादसा दानापुर के समीप बने पीपा पुल पर हुआ. हादसे के करीब दो से ढाई घंटे देर से बचाव दल मौके पर पहुंचा. कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने गाड़ी को ढूंढ निकाला. मौके पर स्थानीय सांसद राम कृपाल यादव और विधायक रीतलाल यादव भी पहुंचे.
| Prabhat khabar
बताया जा रहा है कि पुल से गुजरती पिकअप वैन अचानक गंगा में गिर गई. गंगा की तेज धार में गाड़ी पुल के एक साइड से बहकर दूसरी साइड चली गई थी. इसकी वजह से उसे ढूंढने में काफी देरी हुई.
| Prabhat khabar
बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात अकीलपुर के रहने वाले विक्रम सिंह के भतीजे राजेश का तिलक था. गंगा में डूबने वाली गाड़ी पर सवार इसी कार्यक्रम से लौट रहे थे. हादसे की सूचना के बाद शादी वाले घर के लोग सन्न हैं तो पीड़ितों के घर हाहाकार मच गया
| Prabhat khabar
बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में 18 लोग सवार थे. अब तक नौ शव बरामद कर लिए गए हैं. दो लोग तैरकर बाहर आ गए. जबकि बाकी सात की तलाश जारी है.
| Prabhat khabar