D Name Personality Traits: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम D से शुरू होता है, वो बहुत मेहनती होते हैं और हर कीमत पर अपने उद्देश्य को प्राप्त कर ही लेते हैं.
D Name Personality Traits | Prabhat Khabar Graphics
कहा जाता है कि D नाम की राशि वाले लोगों के ऊपर मां सरस्वती और माता लक्ष्मी की कृपा होती है, जिसके कारण इनका बौद्धिक स्तर काफी उच्च होता है अर्थात ये लोग बुद्धि में तेज़ होते हैं. साथ ही देखने में भी आकर्षक होते हैं तथा दिल के भी साफ होते हैं.
D Name Personality Traits | Prabhat Khabar Graphics
आमतौर पर ये लोग भी बहुत मनमौजी होते हैं. अपने मन की सुनते हैं, अपने मन की ही करते हैं. फ़ालतू बातों में ज़्यादा ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन अगर कोई काम करने का मन बना लेते हैं तो उसे पूरा करके ही मानते हैं.
D Name Personality Traits | Prabhat Khabar Graphics
प्रेम जीवन की बात करें तो अपने ज़िद्दी स्वभाव के कारण ये लोग अपने प्रिय को पाने के लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार रहते हैं. साथ ही अपना प्रेम संबंध बख़ूबी निभाते हैं.
D Name Personality Traits | Prabhat Khabar Graphics
करियर की बात करें तो D नाम की राशि वाले लोग कई विकल्प होने पर अक्सर ग़लत विकल्प चुन लेते हैं, जिसके लिए इन्हें बाद में पछतावे का भी सामना करना पड़ता है. हालांकि ये हर काम मेहनत व लगन के साथ करते हैं लेकिन फिर भी सफलता इनके हाथ ज़रा देर से लगती है और कई बार तो असफल भी हो जाते हैं.
D Name Personality Traits | Prabhat Khabar Graphics
स्वभाव से ये लोग बहुत सहयोगी होते हैं तथा बहुत साहसी भी होते हैं. किसी की मदद करने के मामले में भी ये लोग पीछे नहीं हटते हैं.
D Name Personality Traits | Prabhat Khabar Graphics
अपने मनमौजी रवैय्ये के कारण ये लोग हर काम अपने तरीके से करना पसंद करते हैं तथा अपने काम में किसी दूसरे का हस्तक्षेप पसंद नहीं करते हैं. ज़्यादातर ये लोग जो भी काम करते हैं अकेले ही करते हैं चूंकि इनकी सफलता का श्रेय कोई और ले जाए, इन्हें ये बर्दाश्त नहीं होता है.
D Name Personality Traits | Prabhat Khabar Graphics
विषम परिस्थियों में फंसे होने पर ये लोग अपनी मेहनत जारी रखते हैं. परिणामस्वरूप ये हर मुश्किल परिस्थिति से आसानी से बाहर आ जाते हैं. साथ ही इन्हें अपने विचारों को अच्छे से लागू करना या उन पर काम करना बखूबी आता है.
D Name Personality Traits | Prabhat Khabar Graphics