मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते' और मजबूत हो गया है
| pti
रिपोर्ट के अनुसार गोवा के तटीय क्षेत्र से चक्रवाती तूफान टकरा चुका है. गोवा में तूफान से भारी नुकसान की खबर है. सड़कों पर कई जगह पेड़ गिरे नजर आ रहे हैं. गोवा के तट पर तेज हवाओं के साथ-साथ मूसलाधार बारिश भी जारी है.
| pti
कर्नाटक में हुई तेज बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत की खबर है. राज्य में कुल 73 गांव चक्रवाती तूफान से प्रभावित हुए हैं.
| pti
मेंगलुरु के तट से 10 समुद्री मील दूर एक पोत के रखरखाव में मदद दे रही नौका पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य लापता हो गए.
| pti
कर्नाटक के तटीय जिलों में चक्रवात ‘ताऊ ते' के तबाही मचाने के मद्देनजर, राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को जिला प्रभारी मंत्रियों तथा उपायुक्त को प्रभावित जिलों में दौरा करने एवं बचाव तथा राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.
| pti
चक्रवात ‘ताऊ ते' ‘‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान'' में बदल गया है और वह गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है.
| pti
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 17 (मई) की शाम तक गुजरात तट पर पहुंचने की बहुत संभावना है और यह 18 मई को तड़के पोरबंदर और (भावनगर जिले में) महुवा के बीच से राज्य के तट को पार करेगा.
| pti
आईएमडी ने कहा कि उसने गुजरात तथा दमन एवं दीव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
| pti
आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग के मुताबिक, 18 मई तक हवा की गति 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ने के आसार हैं जबकि कुछ वक्त के लिए हवा की गति 175 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं.
| pti