देश के दक्षिण पश्चिम राज्यों पर चक्रवाती तूफान ताऊ ते (Tauktae) का साया मंडराता नजर आ रहा है.
| pti
केरल, कर्नाटक और गोवा में तबाही मचाने के बाद Cyclone Tauktae गुजरात का रुख कर चुका है.
| pti
अब तक तूफान से प्रभावित इलाकों में 8 लोगों की जान गई है. वहीं सैकडों पेड़ गिरे हैं. साथ ही घरों को भी नुकसान पहुंचा है.
| pti
तूफान की आहट के साथ गुजरात के तटीय इलाके में आज और कल भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
| pti
गुजरात के कच्छ में तूफान से तबाही की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
| pti
यही नहीं तटीय इलाकों के मछुआरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.
| pti
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवाती तूफान ताऊ ते 17 मई की शाम या 18 मई को गुजरात के समुद्री तट से टकरा सकता है.
| pti
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ये तूफान 24 घंटे में और भी खतरनाक रुप ले सकता है.
| pti
18 मई की सुबह तक चक्रवात ताऊ ते पोरबंदर और महुवा के बीच से गुजरात तट को पार कर सकता है.
| pti
मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
| pti