चक्रवाती तूफान रेमल ने पश्चिम बंगाल और उसके तटीय इलाकों में जमकर तबाही मचाई है.
तेज हवा और मूसलाधार बारिश से सबकुछ अस्त व्यस्त हो गया है. 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली.
चक्रवाती तूफान ने बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच के तटीय इलाकों में भारी तबाही मचाई.
कोलकाता और राज्य के अन्य तटीय जिलों में झोपड़ियों की छत हवा में उड़ गयीं, पेड़ उखड़ गये और बिजली के खंभे गिर गये.
रेमल सुबह साढ़े पांच बजे कैनिंग से लगभग 70 किलोमीटर उत्तर पूर्व और मोंगला से 30 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया.
लगातार भारी बारिश के कारण अधिकतर प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियानों में बाधा आ रही है.
तूफान रेमल के प्रभाव से कोलकाता में करीब 68 और पास के सॉल्ट लेक व राजारहाट क्षेत्र में 75 पेड़ गिरे.