Custard Apple Disadvantages: पोषक तत्वों का खजाना है सीताफल पर बावजूद इसके कई हैं नुकसान

Prabhat khabar Digital

इस शरीफा का सेवन सामान्य लोगों के लिए तो फायदेमंद है ही, लेकिन गर्भवती महिलाओं के लिए ये विशेष फायदेमंद है.

| instagram

सीताफल में विटामिन सी, विटामिन ए, पोटेशियम, मैग्नीशियम, तांबा और फाइबर के गुण पाए जाते हैं.

| instagram

सीताफल में इतने फायदे होने के बावजूद इसके कुछ नुकसान भी हैं

| instagram

एलर्जी

एलर्जी कुछ लोगों को सीताफल खाने से एलर्जी की शिकायत रहती है. अगर आपको भी सीताफल खाने के बाद खुजली, रैशेज आदि की समस्या हो रही है तो आप इसका सेवन करने से बचें.

| instagram

बीज

बीज सीताफल फल जितना खाने में स्वादिष्ट और फायदेमंद होता है इसके बीज उतने ही जहरीले होते हैं. इसलिए सीताफल खाते समय बीज को ध्यान से बाहर करें, वर्ना ये आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.

| instagram

उल्टी

उल्टी सीताफल में आयरन की भरपूर मात्रा होती है जिससे आपके शरीर में आयरन ज्यादा होने से आपको उल्टी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

| instagram

पाचन की समस्या

पाचन की समस्या पाचन की समस्या है तो भूलकर भी सीताफल का सेवन न करें. सीताफल में फाइबर अधिक मात्रा में होता है. सीताफल का अधिक मात्रा में सेवन पेट दर्द, दस्‍त, गैस, आंतों में जकड़न जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है.

| instagram