CSK vs KKR Final: आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइर्डस के बीच 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा. विजयादशमी के दिन होने वाले मुकाबले में फैन्स को एक बार फिर धोनी के बल्ले से अद्भुत पारी का इंतजार है.
| pti photo
लेकिन उलटफेर में माहिर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से एमएस धोनी की टीम चेन्नई को सतर्क रहना होगा. यह पहली बार नहीं है, जब दोनों टीमें आईपीएल के फाइनल में आमने-सामने हुई हैं. 2012 में भी दोनों टीमें फाइनल में खेल चुकी हैं. लेकिन उस समय चेन्नई को हराकर केकेआर ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था.
| pti photo
2021 ने आईपीएल 2012 के इतिहास को दोहराया है. यह अद्भुत संयोग की ही बात है कि 2012 में भी चेन्नई और केकेआर की टीम दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में पहुंची थी. 2021 में पहले क्वालीफायर में चेन्नई दिल्ली को हराकर सीधे फाइनल में पहुंचा, तो दूसरे क्वालीफायर में केकेआर ने दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बनाया.
| pti photo
आईपीएल के उस सीजन में भी दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची थी. हालांकि इस बार दिल्ली के दो अंक कम रहे.
| pti photo
संयोग की बात करें, तो 2012 के पहले क्वालीफायर में केकेआर ने दिल्ली को हराकर सीधे फाइनल में जगह बनाया था. जबकि चेन्नई की टीम ने दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बनायी.
| pti photo
आईपीएल 2012 में कोलकाता ने चेन्नई को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था. 2012 फाइनल में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 190 रन का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में केकेआर ने 5 विकेट पर 192 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया था.
| pti photo
उसा मुकाबले में चेन्नई की ओर से माइक हसी ने 54 और मुरली विजय ने 42 रन की शानदार ओपनिंग पारी खेली थी. जबकि सुरेश रैना ने 38 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 73 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
| pti photo
लेकिन मनविंदर बिसला ने 89 और जैक्स कैलिस ने 69 रनों की अद्भुत पारी खेलकर केकेआर को पहला चैंपियन बनाया था.
| pti photo