अरबाज ने जूते से ड्रग्स का पाउच निकाला, Aryan Khan ने कही यह बात

Prabhat Khabar Digital Desk

क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की रात जेल में कटी. मामले में एक बड़ी बात ये सामने आ रही है कि आर्यन और अरबाज मर्चेंट ने NCB की पूछताछ के दौरान ड्रग्स लेने की बात कबूल करने का काम किया है.

aryan khan night in jail | pti

मीडिया में चल रही खबर के अनुसार आर्यन ने कहा है कि वे चरस का सेवन करते हैं. क्रूज पार्टी के दौरान भी चरस लेने वाले थे.

aryan khan /ncb raid | pti

NCB के द्वारा कोर्ट में दिए पंचनामे में के आधार पर ये खबर सामने आई. NCB ने कहा है कि तलाशी के दौरान अरबाज ने जूते से ड्रग्स का पाउच निकाल कर दिया था. अरबाज के पास से छह ग्राम चरस बरामद की गई थी.

aryan khan in jail | pti

आपको बता दें कि पंचनामा वह प्रक्रिया है जिसके जरिये जांच एजेंसी क्राइम सीन से प्रारंभिक रिकॉर्ड और साक्ष्यों को संग्रह करने का काम करती है. इस दौरान पुलिस या जांच एजेंसी गवाहों के बयान को रिकॉर्ड करती है.

aryan khan punchnama | pti

बताया जा रहा है कि जब क्रूज में एनसीबी के अधिकारियों ने अरबाज से पूछा कि क्या उसके पास कोई ड्रग्स है, तो उसने बताया था कि उसने अपने जूतों में ड्रग्स छिपाकर रखा हुआ है.

shahrukh son aryan khan | pti

अरबाज मर्चेंट ने खुद अपने जूतों से एक ZIP LOCK पाउच निकाला. इस पाउच में चरस था.

cruise ship raid case news | pti

कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के बाद अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को शुक्रवार को ऑर्थर रोड जेल भेज दिया गया. उनकी रात जेल में ही कटी.

aryan khan suhana khan | pti