बिना शादी किए पापा बन गए ये दिग्गज क्रिकेटर्स, प्यार में पार कीं सारी हदें

Prabhat khabar Digital

हार्दिक पांड्या शादी से पहले ही बाप बन चुके हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जनवरी 2020 को बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से दुबई में सगाई की थी. सगाई के कुछ समय बाद ही नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया. हार्दिक पांड्या ने अपने बच्चे का नाम 'अगस्त्य' (Agastya) रखा है.

| instagram

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Galyle) भी उन्हीं क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं जो शादी से पहले पापा बन गए थे. साल 2008 में नताशा ने क्रिस के बच्चे को जन्म दिया था और बेटी के जन्म के एक साल बाद गेल और नताशा शादी के बंधन में बंध गए थे.

| instagram

इंग्लैंड के कप्तान और मशहूर बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) इस साल ही में पिता बने हैं. रूट की गर्लफ्रेंड केरी कोटरेल ने एक बेटे को जन्म दिया है. रुट ने फिलहाल शादी नहीं कि है हांलाकि दोनों ने साल 2016 में सगाई की थी.

| instagram

पूर्व इंडियन क्रिकेट विनोद कांबली भी बिना शादी के पिता बन गए थे. हालांकि कांबली का अफेयर एक फैशन मॉडल आंद्रेया हैविट से हुआ. आंद्रेया से रिलेशन के दौरान ही विनोद पिता बन गए थे, इसके बाद कांबली ने आंद्रेया से शादी कर ली.

| instagram

1980 के भारत दौरे पर आए रिचर्ड्स (Vivian Richards and Neena Gupta) की मुलाकात भारत की मशहूर अदाकारा नीना गुप्ता से हुई. दोनों का अफेयर काफी टाइम तक चला और दोनों लिव इन में भी रहे. 1989 में नीना ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम मसाबा है.

| instagram

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 2014 में पिता बन चुके हैं. लिव इन के दौरान वॉर्नर की गर्लफ्रेंड कैंडिस फैल्जन ने एक बेटी, आइवी मे, को जन्म दिया. डेविड और कैंडिस ने 2015 में शादी कर ली.

| instagram

वर्तमान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और मश्हूर क्रिकेटर रहे इमरान खान भी बिना शादी किए हुए पिता बन चुके थे. इमरान का संबंध सीता व्हाइट से था. 1992 में सीता ने एक बच्चे का जन्म दिया लेकिन शुरुआत में इमरान ने इस बात से इनकार किया, बाद में डीएनए के जांच पर इस यह बात सच साबित हुई.

| instagram