इतिहास रचने से मात्र तीन विकेट दूर मोहम्मद शामी! जानिए क्या है रिकॉर्ड

Aditya kumar

वर्ल्ड कप 2023 में भारत के एक गेंदबाज का जलवा बरकरार है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी इन दिनों विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बरपा रहे है.

मोहम्मद शमी | pti photo

साथ ही विश्व कप के इतिहास में वह एक नया कीर्तिमान रचने से मात्र तीन विकेट दूर है.

मोहम्मद शमी | pti photo

बता दें कि मोहम्मद शामी विश्व कप में भारत की ओर से 50 विकेट लेने वाले पहले बल्लेबाज बनने से तीन कदम दूर है.

मोहम्मद शमी | pti photo

लेकिन वह जिस फॉर्म में चल रहे है ऐसे में यह रिकार्ड उनके लिए बहुत ही आसान लग रहा है.

मोहम्मद शमी | pti photo

मोहम्मद शामी ने अभी तक कुल 15 मैच में 47 विकेट लिए है. साथ ही इन्होंने तीन बार एक ही मैच 5 विकेट लिया है.

मोहम्मद शमी | pti photo

वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शामी ने अभी तक 16 विकेट लिए है और भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए है.

मोहम्मद शमी | pti photo

वर्ल्ड कप में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले लिस्ट में 6 गेंदबाजों का नाम शामिल है और उसमे एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है.

मोहम्मद शमी | pti photo