डॉ रणदीप गुलेरिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू देते हुए ये बाते कहीं और ये भी कहा कि मानें तो ऐसे लोगों को पहले फेज की वैक्सीन देने के लिए करीब 60 करोड़ डोज की जरूरत पड़ेगी. भविष्य में आम लोगों को भी जल्दी वैक्सीन दे दी जायेगी लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि कोरोना का टीका कितनी क्षमता में मौजूद हैं.
Covid-19 Vaccine Update, Dr Randeep Guleria, AIIMS, Interview | Prabhat Khbar
कब तक सभी लोगों को वैक्सीन दे दिया जायेगा: उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि देश के सभी लोगों को साल 2021 के अंत या 2022 के शुरूआत तक वैक्सीन दे दिया जायेगा.
Covid-19 Vaccine Update, Dr Randeep Guleria, AIIMS, Interview | Prabhat Khbar
हार्ड इम्यूनिटी कब तक डेवलप हो पायेगी: हार्ड इम्यूनिटी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये बताना अभी कठिन है कि लोगों में कबतक हार्ड इम्यूनिटी डेवलप हो जायेगी. यह इस बात पर निर्भर करता है कि कितने लोग इम्यून या तो कोरोना इंफेक्शन के कारण या वैक्सीन से डेवलप हुई है. हालांकि, उन्होंने बताया कि देश के 75 से 80 प्रतिशत लोगों में जब एंटीबॉडी बन जायेगी तो हम हार्ड इम्यूनिटी का टारगेट पूरा कर सकते है.
Covid-19 Vaccine Update, Dr Randeep Guleria, AIIMS, Interview | Prabhat Khbar
वैक्सीन से नपुसंकता हो सकता है या नहीं: उन्होंने इंसान के नपुसंकता पर बात करते हुए बताया कि यह बिल्कुल बेतुकी बात है कि वैक्सीन से व्यक्ति नपुंसक हो जायेगा. अभी तक ऐसे कोई भी डाटा मौजूद नहीं है जो ये बात साबित करते हैं. हालांकि, फिर भी वैज्ञानिक इसके गंभीरता से जांच रहे है.
Covid-19 Vaccine Update, Dr Randeep Guleria, AIIMS, Interview | Prabhat Khbar
वैक्सीन कितने दिनों तक हमें सुरक्षित रख सकता है: वैक्सीन कितने दिनों तक हमें सुरक्षित रख सकता है, इस पर बताते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीन कम से कम हमें एक साल तक तो सुरक्षित रख सकता ही है.
Covid-19 Vaccine Update, Dr Randeep Guleria, AIIMS, Interview | Prabhat Khbar
कौन सा वैक्सीन हमें लेना चाहिए: कौन सा वैक्सीन हमें लेना चाहिए, इस बारे में बताते हुए गुलेरिया ने कहा कि जो भी वैक्सीन मार्केट में उपलब्ध है उसे ले सकते हैं. क्योंकि वे कई जांच के बाद मार्केट में लायी गयी है. जो हमें विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखती है साथ ही साथ अस्पताल में भर्ती से लेकर मौत न होने तक की गारंटी लेती है.
Covid-19 Vaccine Update, Dr Randeep Guleria, AIIMS, Interview | Prabhat Khbar