बाॅलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे को कोर्ट ने क्यों भेजा कस्टडी में...

Prabhat khabar Digital

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित आठ लोगों को एनसीबी ने शनिवार रात को एक रेव पार्टी से हिरासत में लिया. उस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हो रहा था. आर्यन खान से पूछताछ और व्हाट्‌सचैट की स्कैनिंग के बाद आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन की कोर्ट में पेशी हुई और फिर उन्हें चार अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है.

| PTI

शाहरुख खान के तीन बच्चे हैं, जिनमें से आर्यन सबसे बड़ा है उसके बाद सुहाना और फिर अबराम खान हैं. आर्यन अभी 23 साल के हैं.

| PTI

एनसीबी का कहना है कि पार्टी मुंबई के क्रूज शिप पर हो रही थी जिसकी इंट्री फीस एक लाख रुपये थी. एनसीबी को यह गुप्त सूचना मिली कि यहां ड्रग्स पार्टी होने वाली है जिसके बाद उन्होंने जहाज पर छापेमारी की.

| PTI

NCB ने आर्यन खान से लंबी पूछताछ की और उसके बाद उसे लेकर मेडकल चेकअप के लिए जेजे अस्पताल गयी. एनसीबी का कहना है कि आर्यन जिस पार्टी में थे वहां ड्रग्स परोसी जा रही थी. उसके मोबाइल चैट से भी इस बात का पता चलता है कि वह ड्रग्स लेता था.

| PTI

कोर्ट में आर्यन खान की पेशी के दौरान एनसीबी ने पांच अक्टूबर तक की हिरासत मांगी थी. लेकिन आर्यन खान के वकील ने दलील दी कि उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है, ना ही उसके बैग से कुछ भी बरामद हुआ है. जो जो चार्ज लगे हैं सभी जमानती हैं. इसके बाद कोर्ट ने आर्यन खान सहित तीन को एनसीबी की हिरासत में भेज दिया.

| PTI

एनसीबी का कहना है कि आर्यन खान के खिलाफ जांच अभी शुरुआती दौर में है. उसके खिलाफ कई सबूत एजेंसी के पास है. सबसे बड़ा सबूत व्हाट्‌सएप चैट है, जिसमें ड्रग्स पैडलर के साथ उसके संबंध की पुष्टि होती है.

| PTI