किस देश में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, चौथे नंबर पर है अमेरिका

Madhuresh Narayan

देश कोई भी हो मगर बिना पैसे के गुजारा करना बेहद मुश्किल है.

सैलरी | File

भारत में अपना व्यापार करने वालों से कहीं ज्यादा संख्या नौकरीपेशा लोगों की है.

सैलरी | File

मगर, क्या आप जानतें है कि दुनिया के किस देश में कर्मचारियों को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है.

सैलरी | File

दुनिया का सुपर पॉवर अमेरिका, इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. यहां लोगों की औसत सैलरी 3.89 लाख है.

सैलरी | File

सैलरी के मामले में सिंगापुर तीसरे स्थान पर आता है. यहां औसत सैलरी 4.05 लाख रुपये है.

सैलरी | File

जबकि, कर्मचारियों को सैलरी देने के मामले में दूसरे स्थान पर लक्समबर्ग है. यहां के कर्मचारियों की औसत सैलरी 4.08 लाख रुपये है.

सैलरी | File

World of Statistics के मुताबिक, नौकरीपेशा लोगों के लिए सबसे बेहतरीन शहर स्विजरलैंड है. यहां कर्मियों की औसत मंथली सैलरी 5.10 लाख रुपये है.

सैलरी | File