दुनिया में देखा जाए तो 5 राष्ट्र ऐसे जहां एयरपोर्ट नहीं है. इन देशो की भौगोलिक स्थिति यहा एयरपोर्ट ना होने का मुख्य कारण है.
Countries Without Airports in the World | Prabhat Khabar Graphics
वेटिकन सिटी<br>वेटिकन सिटी यूरोप महाद्वीप में स्थित एक देश है, जो कि दुनिया का सबसे छोटा देश होने के कारण विश्व प्रसिद्ध है. इसके साथ ही यह अपने खूबसूरत नजारों के लिए भी जानी जाती है. यह पृथ्वी पर सबसे छोटा देश है, जिसका कुल क्षेत्रफल 108.7 एकड़ है. इस देश की राजभाषा लातिनी है, हालांकि यहां आपको कोई भी एयरपोर्ट देखने को नहीं मिलेगा.
Countries Without Airports in the World | Prabhat Khabar Graphics
अंडोरा<br>अंडोरा देश का अपना हवाई अड्डा भी नहीं है, हालांकि आप स्पेन या फ्रांस के माध्यम से वहां यात्रा कर सकते हैं, दोनों ही छोटे राष्ट्र की सीमा के करीब में हैं. निकटतम हवाई अड्डा स्पेन में Seo De Urgel है, और अंडोरा जाने में कार द्वारा लगभग 35 मिनट लगते हैं, या आप बार्सिलोना या टूलूज़ से ड्राइव कर सकते हैं. कई ब्रितानी स्की सीज़न के लिए अंडोरा में आते हैं
Countries Without Airports in the World | Prabhat Khabar Graphics
मोनाको (Monaco) <br>मोनाको दुनिया का दूसरा सबसे छोटा है, जो सिर्फ 2.1वर्ग किमी में फैला हुआ है. अक्सर लोग इंटरनेट पर मोनाको एयरपोर्ट के बारे में खोजते है लेकिन वास्तव में मोनाको में कोई भी एयरपोर्ट नहीं है. मोनाको में घूमने जाने के लिए नजदीकी एयरपोर्ट नाइस कोटे डी'ज़ुर एयरपोर्ट जो की फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में स्थित है. एयरपोर्ट से मोनाको तक की दुरी 30 किमी है.
Countries Without Airports in the World | Prabhat Khabar Graphics
लिस्टेंस्टिन<br>यह पश्चिम यूरोप का छोटा लैंडलॉक्ड देश है, जो कि चारों दिशाओं से जमीन से घिरा हुआ है. करीब 160 वर्ग किलोमीटर में फैले इस देश की कुल आबादी 35,000 के करीब है. कम आबादी और कम क्षेत्रफल होने के साथ इस देश में भी एयरपोर्ट की सुविधा नहीं है.
Countries Without Airports in the World | Prabhat Khabar Graphics
सैन मैरीनो<br>अगली बार जब आप इटली में हों, तो आपको सैन मैरिनो में जाना चाहिए, एक ऐसा देश जिसका अपना हवाई अड्डा भी नहीं है. रिमिनी में फेडेरिको फेलिनी हवाई अड्डे से ड्राइव में लगभग 30 मिनट लगते हैं. सैन मैरिनो इटली से सबसे अच्छी पहुंच है, हालांकि कुछ क्रूज वहां रुकते हैं.
Countries Without Airports in the World | Prabhat Khabar Graphics