Liquor Ban Countries: इन देशों में शराब पीना और बेचना है बैन, बनाए गए हैं सख्त नियम

Shaurya Punj

यूके में बार और क्लब में शराब पीने पर है बैन<br>आजकल की भागदौड़ भरी जिदंगी में लोग तनाव से थोड़ी राहत पाने के लिए बार या क्लब में जाते हैं. जहां पर वो शराब पीते हैं और खुलकर एंजॉय करते हैं. बार और क्लब इसलिए बनाए भी जाते हैं. लेकिन यूनाइटेड किंगडम (UK) में आप बार या क्लब में शराब नहीं पी सकते हैं, क्योंकि ऐसा करना गैरकानूनी है.

Liquor Ban Countries | Prabhat Khabar Graphics

यूके में बार और क्लब में शराब पीने पर है बैन

सूडान में भी शराब है बैन<br>सूडान में, 1983 से शराब सहित मादक पेय पदार्थों का उत्पादन और उपभोग प्रतिबंधित है. यहां का शराबबंदी कानून मुख्य रूप से देश के मुसलमानों पर लागू होता है. अगर आप यहां घूमने जाते हैं तो आप केवल उन्हीं जगहों पर बैठकर शराब पी सकते हैं, जहां आपको शराब पीने की इजाजत है.<br>

Liquor Ban Countries | Prabhat Khabar Graphics

सूडान में भी शराब है बैन

सऊदी अरब<br>सऊदी अरब में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है. इस देश में शराब के उत्पादन से लेकर बिक्री और पीना तक बिलकुल मना है. यह जरूरी है कि शराब के साथ देश में कोई भी प्रवेश न करे और इसलिए यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि हवाई अड्डे पर सामान की जांच सही से हो. सऊदी अरब में सार्वजनिक रूप से शराब बेचते या पीते हुए पकड़े जाने वालों को कठोर दंड दिया जाता है.

Liquor Ban Countries | Prabhat Khabar Graphics

सऊदी अरब

शराब पर स्वीडन में कानून<br>स्वीडन में कानून के मुताबिक, 3.5 पर्सेंट ABV से ज्यादा शराब सिर्फ सरकार बेच सकती है. स्वीडन में &nbsp;IKEA यूनिट पर सरकार का नियंत्रण हैं जहां से 3.5 परसेंट ABV से ज्यादा शराब खरीदी जा सकती है.

Liquor Ban Countries | Prabhat Khabar Graphics

शराब पर स्वीडन में कानून

कुवैत<br>कुवैत में भी शराब की बिक्री और उसके इस्तेमाल को लेकर कड़ा कानून बनाया गया है. अगर कोई भी व्यक्ति इस जगह पर थोड़ी भी शराब पीता है और गाड़ी चलाता है तो उसे सख्त सजा दी जाती है. कानून तोड़ने पर विदेशियों को भी जेल और देश से बाहर करने की सजा हो सकती है.

Liquor Ban Countries | Prabhat Khabar Graphics

कुवैत