कोरोना की नई लहर हुई विकराल, 24 घंटे में 459 मौत, 72 हजार से ज्यादा नये केस

Prabhat khabar Digital

भारत में एक दिन में कोरोना के 72,330 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,21,665 हो गई.

| pti

पिछले 24 घंटे में सामने आए संक्रमण के नए मामले इस साल एक दिन के सर्वाधिक मामले हैं.

| pti

इससे पहले 11 अक्टूबर 2020 को एक दिन में 74,383 नए मामले सामने आए थे.

| pti

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 459 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,62,927 हो गई.

| pti

करीब 116 दिन बाद एक दिन में वायरस से मौत के इतने अधिक मामले सामने आए हैं.

| pti

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 22 दिनों से लगातार बढ़ते नए मामलों के साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 5,84,055 हो गई, जो कुल मामलों का 4.78 प्रतिशत है.

| pti

इस साल 12 फरवरी को उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम 1,35,926 थी, जो तब के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी.

| pti