Cronavirus New Case : कोरोना का कहर, 24 घंटे में 714 की मौत, 77.3% मामले केवल इन पांच राज्यों से

Prabhat khabar Digital

देश में कोरोना वायरस के 77.3% सक्रिय मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और पंजाब में हैं. कोरोना वायरस के 59.36% सक्रिय मामले अकेले महाराष्ट्र में हैं.

| pti

पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, बेंगलुरु अर्बन, औरंगाबाद, दिल्ली, अहमदनगर और नांदेड़ से 50 प्रतिशत नये मामले सामने आये हैं.

| pti

भारत में शनिवार को कोरोना के 89,129 नए मामले दर्ज किए गए जो करीब साढ़े छह महीने में संक्रमण के एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं.

| pti

इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.23 करोड़ हो गए हैं.

| pti

एक दिन में इस महामारी से 714 लोगों की मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,110 हो गई है.

| pti

कोविड-19 से एक दिन में मरने वाले लोगों की 21 अक्टूबर के बाद से यह सबसे अधिक संख्या है.

| pti

पिछले साल 20 सितंबर के बाद से शनिवार को आए संक्रमण के नए मामले सबसे अधिक हैं. तब 24 घंटे में 92,605 नए मामले आए थे.

| pti

आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के साथ देश में इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी लगातार 24वें दिन वृद्धि दर्ज की गई है.

| pti