Coronavirus in India : जून तक कोरोना वायरस से मिल जाएगी राहत ?

Prabhat khabar Digital

हालांकि, कोरोना कहर के बीच में एक राहत की भी खबर है कि इस महीने कोरोना अपने पीक पर होगा, मगर जून में नये मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.

| pti

हैदराबाद में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रोफेसर माथुकुमल्ली विद्यासागर का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में कोरोना अपने पीक पर होगा.

| pti

आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल द्वारा तैयार मॉडल का हवाला देकर उन्होंने कहा कि मौजूदा अनुमान के मुताबिक, जून के अंत तक हर दिन 20 हजार केस देखने को मिल सकते हैं.

| pti

हालांकि, विद्यासागर ने जरूरत के हिसाब से इसे संशोधित करने की भी बात कही.

| pti

अगर यह अनुमान सही साबित होता है, तो कोरोना की दूसरी लहर झेल रहे भारत के लिए राहत की बात होगी.

| pti

राहत इसलिए क्योंकि अभी देश में हर दिन करीब चार लाख से अधिक कोरोना केस सामने आ रहे हैं.

| pti

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते चार दिनों से लगातार देश में रोजाना कोरोना के चार लाख से अधिक मामले आ रहे हैं

| pti

वहीं रोजाना होने वाली मौत की संख्या ने भी चार हजार का आंकड़ा पार कर लिया है.

| pti

कोरोना के आंकड़ों का एनालिसिस कर रहे आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर प्रद्मश्री मनिंद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि जुलाई तक कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो जायेगी.

| pti