कोरोना ने किया लोगों को लाचार, अपनों के लिए तड़पते लोग, जानें कब खत्म होगी यह महामारी

Prabhat khabar Digital

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ रहा है. साथ ही मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.

| PTI

विशेषज्ञों का कहना है कि बुनियादी सुविधाओं के अभाव में मरीज ज्यादा मर रहे हैं. अस्पताल में जगह नहीं है और जब मरीज घर से अस्पताल पहुंचते हैं उनकी स्थिति बिगड़ चुकी होती है, अगर यही स्थिति रही तो कुछ दिनों में मरने वालों की संख्या तिगुनी हो जायेगी.

| PTI

अस्पतालों में आॅक्सीजन की कमी है और मरीज को इसकी सख्त जरूरत है. एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि भारत बहुत बड़ा देश है ऐसे में यहां पीक विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग समय में आयेगा.

| PTI

डाॅ रणदीप गुलेरिया का कहना है कि अगर देश में कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोकना है तो वैक्सीनेशन ने एकमात्र उपाय है.

| PTI

मरने वालों का आंकड़ा इस कदर बढ़ रहा है कि अंतिम संस्कार में जुटे कर्मियों को 15-15 घंटे काम करना पड़ रहा है.

| PTI

कोरोना महामारी कैसे फैलता है और इसे कैसे रोका जाये? यह सवाल अभी भी वैज्ञानिकों के लिए एक पहेली है. ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन भी यह मान रहा है कि कोरोना महामारी हवा के जरिये फैल सकता है अगर दो व्यक्ति ज्यादा नजदीकी से संपर्क में आयें.

| PTI