रोज करीब चार हजार या इससे ज्यादा मौत भारत में हो रही है. स्थिति इतनी खराब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता जाहिर कर दी है.
| pti
मीडिया से बातचीत के दौरान WHO प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने जोर देकर कहा है कि भारत में कोरोना की स्थिति बहुत चिंता में डालने वाली है.
| pti
घेब्रेयियस की तरफ से कहा गया है कि पूरी दुनिया के लिए महामारी का ये दूसरा दौर ज्यादा जानलेवा साबित होने वाला है.
| pti
एजेंसी की खबरों की मानें तो, WHO प्रमुख ने कहा है कि भारत में कोरोना की स्थिति काफी खराब है, कई राज्यों में मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.
| pti
WHO प्रमुख ने कहा है कि अस्पताल में भी कई मरीज भर्ती हो रहे हैं, मौत भी हो रही हैं.
| pti
विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से जानकारी दी गई है कि वे भारत की कोरोना स्थिति को काफी करीब से देख रहे हैं और हर जरूरी मदद समय रहते पहुंचाने का काम जारी है.
| pti
बताया गया है कि WHO की मदद से भारत में कई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए हैं, मास्क भिजवाए गए हैं और कई दूसरी मेडिकल उपकरणों की भी सप्लाई की जा रही है.
| pti